Share

स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयंती दिनांक -05 अगस्त 2016

दिनांक -05 अगस्त 2016 को देश के प्रखर समाजवादी पुरोध व छोटा लोहिया के रूप में समाजवाद की ज्योति जलाने वाले स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयंती आज पूरे सम्मान के साथ समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय बहराइच पर मनायी गयी तथा इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी जिलाध्यक्षा श्री लक्ष्मी नरायन यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री राम सिंह राणा मौजूद रहे। एवं गोष्ठी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनेश्वर मिश्र जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन भर समाजवाद के सर्वोच्च मूल्यों को जिन्दा रखते हुए देश व प्रदेश की सेवा की एवं कार्यकर्ताओ शिक्षको एवं पदाधिकारीओ के साथ चुनावी मंथन किऐ, गोष्ठी को पूर्व छात्रनेता अमित सिंह् ‘पुन्ज’, जिला सचिव पम्मू तिवारी, आनन्द सिंह ‘सेंगर’, नन्देश्वर यादव, अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती निशा शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विशाल पाठक, रोमित सिंह, अदनान खां, प्रधान आनन्द सिंह, फिरोज अहमद, ज्ञानेन्द्र तिवारी, अनुराग पाठक, पियूष पाण्डेय, जे0 पी0 यादव, शिवेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे ।