श्रावस्ती दिनांक ०६/०८/१६ गोरखपुर – फ़ैज़ाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी
दिनांक ०६/०८/१६ सपा जिला कार्यालय श्रावस्ती में माननीय राम सिंह राणा जी पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मासिक बठैक में भाग लिया राणा जी के साथ अध्यछ जीतेन्द्र यादव जी विधायक श्रावस्ती हाजी. मुहम्द रमजान, विधायक श्रावस्ती सदर इन्द्राणी वर्मा जी एवम सम्मानित सपा कार्यकर्ताओ की गरिमा मय उपस्थिति रही , कार्यकर्तों के जोश और भरोसे को कायम रखने के लिए और २०१७ में सपा सरकार बनाने के लिए राणा जी , सपा सरकार के विकाश कार्यो को बताकर एवम माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तम प्रदेश बनाने के मिशन को पूरा करने के लिये सभी से उनके योगदान का आवाहन किया , गोरखपुर – फ़ैज़ाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी के रूप में वोट माँगा और आस्वस्त किया उनका जीवन राजनीती और प्रदेश वासियों के लिए समर्पित है .